गुजरात में एक प्रेमी जोड़े के साथ पिटाई के बाद गांव में परेड कराने का मामला सामने आया है. घटना गुजरात के दाहोद जिले की है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले प्रेमी जोड़े की पिटाई की और बाद में युवक को कहा कि वह लड़की अपने कंधे पर उठाकर पूरे गांव का चक्कर लगाएं.दाहोद के एसपी हितेश जोयसर ने बताया कि प्रेमी जोड़े की पिटाई और उनसे परेड करवाने की वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है. हमें इसकी सूचना मिली है और हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
Dahod: A couple was thrashed by locals of Moli village&then the man was allegedly made to carry his lover on his shoulders & paraded in the village. Hitesh Joysar,SP says,"the video of the incident has gone viral. A detailed probe has been initiated in the case." #Gujarat (17/9) pic.twitter.com/odpAuIAqrM
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले असम के नगांव जिले में नैतिकता के कथित ठेकेदारों ने एक जोड़े की कथित तौर पर रात भर पिटाई की और महिला को गंजा कर दिया था. पुलिस ने बताया था कि गांववालों ने 'नजायज' प्रेम संबंधों के चलते दोनों के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने बताया था कि यह घटना कल झुमुरमुर में हुई और गंभीर रूप से घायल जोड़े को आज सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि दोनों को पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में भोगेश्वरी फुकनानी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश : बदायूं में प्रेमी जोड़े का शव नदी से बरामद, दोनों शादी करना चाहते थे
उत्तर प्रदेश में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश में सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. महमूदाबाद के निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया था कि वीरेन्द्र वर्मा (19) नामक युवक रंजना (18) से प्यार करता था, लेकिन परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. इससे परेशान प्रेमी जोड़े ने शाहजहांपुर-गोण्डा यात्री ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. उन्होंने बताया था कि प्रेमी युगल 23 मई को ही घर से निकल गया था. लड़की के परिवार वालों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं