विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

सपा सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर फेंका कागज, कार्यवाही स्थगित

सपा सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर फेंका कागज, कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज के टुकड़े फाड़कर फेंक दिए.

सदन में इस मुद्दे पर भारी शोर-शराबे और नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हुई. लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य सदन की अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान अक्षय यादव ने कागज के टुकड़े फेंके. इससे गुस्साई लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और माना जा रहा है कि यादव के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

अक्षय यादव सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पार्टी के पूर्व महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. वह यूपी की फिरोजाबाद सीट से सपा के सांसद हैं. यह सीट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई थी और इसके बाद हुए उपचुनाव में अक्षय ने जीत दर्ज की.

पिछले हफ्ते शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के विरोध के चलते सदन में काफी गतिरोध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, अक्षय यादव, सुमित्रा महाजन, लोकसभा, समाजवादी पार्टी, Note Ban, Akshay Yadav, Sumitra Mahajan, Samajwadi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com