गोविंद पनसारे (फाइल फोटो)
कोल्हापुर:
सीपीआई नेता गोविंद पनसारे की हत्या के मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को अदालत को बताया कि उसे पनवेल स्थित सनातन संस्था के आश्रम की तलाश में कुछ नशीले पदार्थ मिले हैं जिनसे तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकता है.
एसआईटी ने कहा कि इस मामले में भी वही भगोड़ा आरोपी विनय पवार संदिग्ध है जिस पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उसने नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में गोली मारी थी.
एसआईटी ने ईएनटी चिकित्सक वीरेंद्र तावड़े को कोल्हापुर मजिस्ट्रेट वीबी कलपगार के समक्ष पेश किया जिन्होंने उसकी हिरासत 16 सितंबर के लिए बढ़ा दी. तावड़े को सीबीआई ने पहले दाभोलकर मामले में गिरफ्तार किया था.
विशेष सरकारी अभियोजक शिवाजीराव राणे ने अदालत को बताया कि सनातन संस्था (तावड़े जिसका सदस्य है) के पनवेल आश्रम में छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ मादक पदार्थ मिले जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं. एसआईटी इसकी जांच करना चाहती है कि ये पदार्थ वहां क्यों रखे गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एसआईटी ने कहा कि इस मामले में भी वही भगोड़ा आरोपी विनय पवार संदिग्ध है जिस पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उसने नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में गोली मारी थी.
एसआईटी ने ईएनटी चिकित्सक वीरेंद्र तावड़े को कोल्हापुर मजिस्ट्रेट वीबी कलपगार के समक्ष पेश किया जिन्होंने उसकी हिरासत 16 सितंबर के लिए बढ़ा दी. तावड़े को सीबीआई ने पहले दाभोलकर मामले में गिरफ्तार किया था.
विशेष सरकारी अभियोजक शिवाजीराव राणे ने अदालत को बताया कि सनातन संस्था (तावड़े जिसका सदस्य है) के पनवेल आश्रम में छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ मादक पदार्थ मिले जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं. एसआईटी इसकी जांच करना चाहती है कि ये पदार्थ वहां क्यों रखे गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीपीआई नेता गोविंद पनसारे मर्डर, सनातन संस्था, विनय पवार, नरेंद्र दाभोलकर मर्डर, Pansare Murder Case, Sanatan Sanstha Ashram, Vinay Pawar, Narendra Dabholkar Murder Case, CPI Leader Govind Pansare Murder Case, Sameer Gaikwad