विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2012

पन्ना में पुलिस अफसर पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

पन्ना (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस ने सरकारी अफसरों पर फायरिंग के मामले के मुख्य आरोपी कुबेर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले के दो अन्य आरोपी फरार हैं। इन खनन माफियाओं पर आरोप है कि शनिवार को इन्होंने पन्ना के एसडीओ और एसडीओपी पर हमला किया था।

इस हमले में दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए थे। जिस वक्त पन्ना के एसडीओ और एसडीओपी पर हमला हुआ था, उस वक्त वे खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने गए थे। इससे पहले मध्य प्रदेश के ही मुरैना में खनन माफियाओं ने एक आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को ट्रैक्टर से कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh Illegal Mining, Officials Shot At, Sand Mafia, मध्य प्रदेश में खनन माफिया, पुलिस पर फायरिंग, मध्य प्रदेश में अवैध खनन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com