विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

फुटबॉल मैच के दौरान विवाद में नाइजीरियाई नागरिक की हत्या

फुटबॉल मैच के दौरान विवाद में नाइजीरियाई नागरिक की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
पालघर (महाराष्ट्र): पालघर जिले में फुटबॉल मैच के दौरान विवाद पर एक नाइजीरियाई नागरिक की उनके हमवतन ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

तुलिंज थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील जाघव ने बताया, 'नालासोपारा इलाके के अग्रवाल नगरी में सुबह फुटबॉल मैच के दौरान आरोपी माइकल चुकुमा का अबिना चूकू के साथ विवाद हो गया।' चुकुमा ने चूकू पर टूटे सीसे और एक धारदार हथियार से हमला किया। चूकू की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर चुकुमा को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे जांच की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, पालघर, फुटबॉल, नाइजीरियाई, Maharashtra, Palghar, Football, Nigerians