
आतंकी हाफिज सईद के साथ रैली में शामिल थे फिलिस्तीन के राजदूत वालिद अबु अली.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाफिज सईद के साथ रैली में देखे गए थे फिलिस्तीन के राजदूत
भारत ने इसका कड़ा विरोध जताया था
फिलिस्तीन ने राजदूत को वापस बुलाने का किया फैसला
यह भी पढ़ें - हाफिज सईद का ऐलान, अगले साल पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ेगा, कश्मीर के लिए कहा यह...
भारत में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए फलस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया गया है. हायजा ने कहा कि भारत और फिलिस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम 'अस्वीकार्य' है. उन्होंने कहा कि अली को सामान बांधने और इस्लामाबाद छोड़ने के लिए कुछ दिनों का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें : इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच समझौते की उम्मीदें खत्म होने का खतरा : बान की-मून
हायजा ने कहा, फिलिस्तीनी सरकार ने अली को बताया कि वह अब पाकिस्तान में नहीं रहेंगे. पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत वालिद अबु अली ने शुक्रवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग में 'दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल' द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया था. 'दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल' धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है, जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया था, जिसका भारत ने इसका कड़ा विरोध जताया था.
VIDEO : हाफिज की नजरबंदी हटने पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद में फलस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया था. दिफा-ए-पाकिस्तान (पाकिस्तान की रक्षा) काउंसिल पाकिस्तान में धार्मिक समूहों और राजनीतिक पार्टियों का एक गठबंधन है, जिसमें हाफिज का संगठन भी शामिल है. ये संगठन कट्टरपंथी है और हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं