विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात तट से संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, 9 लोग थे सवार

भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात तट से संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, 9 लोग थे सवार
अहमदाबाद.: भारतीय तटरक्षकों ने रविवार को गुजरात तट से दूर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, जिसमें नौ लोग सवार थे. नौका ने सुबह करीब 10.15 बजे जैसे ही भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश किया, तटरक्षक अधिकारियों ने उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "तटरक्षक के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया." बयान के मुताबिक, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नौका में सवार लोग शायद पाकिस्तानी मछुआरे हैं। हालांकि, नौका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर ले जाया गया है."

गौरतलब है कि भारतीय सेना की ओर से एलओसी के पार जाकर आतंकियों के खिलाफ किए गए सर्जिकल अटैक के बाद देश के प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय तटरक्षक, गुजरात तट, संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी नौका, जब्‍त, Pakistani Boat, Indian Coast Guard, Gujarat Coast, Caught
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com