विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ ने दिया करारा जवाब
जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगी सीमा चौकियों को निशाना बनाया, जिस पर बीएसएफ जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने जम्मू में कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर रविवार शाम 6.52 बजे और 7.15 बजे पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ चौकियों पर 25 से 30 गोलियां चलाईं। बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। पहली बार गोलीबारी 6.55 बजे रुक गई।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोलीबारी सवा सात बजे फिर से शुरू हुई और पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ जवानों के बीच गोलीबारी 80 मिनट से ज्यादा देर तक चली और 8.35 मिनट पर रुकी। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी एक बार फिर शुरू हुई और क्षेत्र से आखिरी जानकारी मिलने तक यह रुक रुककर जारी थी। इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने 22 जून को संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे दो सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी रेंजर्स, संघर्षविराम, जम्मू, भारत, पाकिस्तान, बीएसएफ, सीजफायर, Pakistan, Ceasefire, Border, J&K, BSF