विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

जम्मू-कश्मीर के लोगों को कष्ट पहुंचाना बंद करे पाकिस्तान : सीएम मुफ्ती सईद

जम्मू-कश्मीर के लोगों को कष्ट पहुंचाना बंद करे पाकिस्तान : सीएम मुफ्ती सईद
मुफ्ती मोहम्मद सईद (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पाकिस्तान की ओर से नागरिक क्षेत्रों में की गई गोलाबारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इस्लामाबाद से कहा जाना चाहिए कि वह ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को कष्ट पहुंचाने के लिए सैन्य चालबाजियां बंद करे।

सईद ने कहा, हम सीमा पर रह रहे अपने बेबस लोगों को सीमा पार से की जाने वाली चालबाजियों का शिकार बनने नहीं देंगे।

जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास तनाव में तुरंत कमी लाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत एवं पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि वे 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्ती मोहम्मद सईद, पाकिस्तानी फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, सीजफायर उल्लंघन, बालाकोट सेक्‍टर, पुंछ, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Pakistani Firing, Ceasefire Violation, Balakot, Poonch, Mufti Mohammad Sayeed, Hindi News