विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

पाक हरकतों से नहीं आ रहा बाज, फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले में छोटे और अत्याधुनिक हथियारों से अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’

पाक हरकतों से नहीं आ रहा बाज, फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी.
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करते हुए एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले में छोटे और अत्याधुनिक हथियारों से अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते नौ सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. 

बीते चार सितंबर को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के डेगवार और मालदालयान इलाकों में नियंत्रण रेखा ओर जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का दो बार उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना ने तीन सितंबर को पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे एवं अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
पाक हरकतों से नहीं आ रहा बाज, फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com