विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2019

दुनिया के सामने उड़ा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मज़ाक, भारतीय बोले- '...और इन्हें कश्मीर चाहिए'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत के संदर्भ में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अपने धीर-गंभीर विचारों को लेकर तारीफ भी हासिल की थी, लेकिन...

दुनिया के सामने उड़ा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मज़ाक, भारतीय बोले- '...और इन्हें कश्मीर चाहिए'
पाकिस्तान पीएम इमरान खान- (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाक पीएम हुए ट्रोल
दिया था ऐसा रिएक्शन
उमर अब्दुल्ला ने भी किया रीट्वीट
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत के संदर्भ में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अपने धीर-गंभीर विचारों को लेकर तारीफ भी हासिल की थी, लेकिन अब वह एक ऐसे बयान को लेकर मज़ाक का पात्र बनते दिखाई दे रहे हैं, जो उन्होंने अंतराष्ट्रीय समुदाय के सामने दिया. इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में कुछ अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के समक्ष बोलते हुए जर्मनी और जापान का ज़िक्र किया, और उनके संबोधन में कहा गया कि दोनों देशों की सीमा एक-दूसरे से मिलती है. बस, इसी बात को लेकर पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने उनका मज़ाक उड़ाया.

सनी देओल के BJP में शामिल होने पर 'गदर' के डायरेक्टर का ट्वीट, बोले- 56 इंच का सीना तो था अब 62...

सैयद तलत हुसैन ने इमरान खान के संबोधन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "जापान पूर्वी एशिया का प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश है, और जर्मनी मध्य यूरोप में है... द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दोनों एक ही ओर से लड़ रहे थे... लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान कुछ और ही समझते हैं, और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने ऐसा कहते हैं..."

सैयद तलत हुसैन के इस ट्वीट पर पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पुत्र बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कमेंट किया, "हमारे प्रधानमंत्री सोचते हैं कि जर्मनी और जापान की सीमाएं मिलती हैं... कितना शर्मिन्दा करने वाला है... ऐसा ही होता है, जब ऑक्सफोर्ड में लोगों को सिर्फ इसलिए प्रवेश करने दिया जाता है, क्योंकि वे क्रिकेट खेलना जानते हैं..."

'लालू यादव के खाने में जहर?' सुशील मोदी ने परिवार पर जताया शक, तेजस्वी यादव बोले- कुछ तो शर्म करो सृजन चोर

बिलावल भुट्टो ज़रदारी के इसी ट्वीट को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी रीट्वीट किया है. इसके बाद इमरान खान का यह वीडियो इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ भारतीयों ने मजाक बनाते हुए लिखा, '...और इन्हें कश्मीर चाहिए.' ऐसे ही कई ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: