विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

अगर भारत ने पाकिस्‍तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है- मनोहर पर्रिकर

अगर भारत ने पाकिस्‍तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है- मनोहर पर्रिकर
पणजी: पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले में एक 'खतरनाक खेल' खेल रहा है. जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है.

गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'पाकिस्तान खतरनाक खेल खेल रहा है. पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है'. यह साक्षात्कार शुक्रवार शाम प्रसारित हुआ.

उन्होंने कहा, 'लेकिन हम शांतिप्रिय हैं. हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए'. उन्होंने कहा, 'पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया. वह पाकिस्तान में नहीं थे. वह ईरान में थे. ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया. पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है'. पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
अगर भारत ने पाकिस्‍तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है- मनोहर पर्रिकर
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com