
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है.
पाकिस्तान खतरनाक खेल खेल रहा है- मनोहर पर्रिकर
पूर्व रक्षामंत्री ने कहा, हम शांतिप्रिय हैं. हम उकसावा नहीं चाहते.
गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'पाकिस्तान खतरनाक खेल खेल रहा है. पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है'. यह साक्षात्कार शुक्रवार शाम प्रसारित हुआ.
उन्होंने कहा, 'लेकिन हम शांतिप्रिय हैं. हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए'. उन्होंने कहा, 'पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया. वह पाकिस्तान में नहीं थे. वह ईरान में थे. ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया. पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है'. पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं