विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

पाकिस्‍तान इस वजह से कर रहा है सीजफायर का उल्‍लंघन और आज से शुरू होगी राम राज्‍य रथयात्रा, 5 बड़ी खबरें

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उल्लंघन बुरी तरह बढ़ गया है. अचानक पैदा हुई इस नई तल्खी की वजह क्या है? जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान में चुनाव हैं और पाकिस्तान सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए युद्ध और भारत-विरोध का राग अलापने की कोशिश कर रही है.

पाकिस्‍तान इस वजह से कर रहा है सीजफायर का उल्‍लंघन और आज से शुरू होगी राम राज्‍य रथयात्रा, 5 बड़ी खबरें
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

1- इस वजह से पाकिस्‍तान पैदा कर रहा है युद्ध जैसे हालात ceasfire

2- अयोध्या से आज शुरू होगी राम राज्य रथयात्रा, दो माह में छह राज्यों से गुजरेगी
ayodhya rath ndtv

3-Mahashivratri 2018: 13 या 14 फरवरी के फेर में उलझे भक्‍तजन, जानें कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रिshivaममहाशिवरात्रि 13 फरवरी को है या 14 फरवरी को. जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि महाशिवरात्रि 13 तारीख को मनाई जा रही है वहीं कुछ का कहना ये भी है कि यह पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में भगवान शिव की कृपा प्राप्‍त करनी है तो ये जानना बेहद जरूरी है कि महाशिवरात्रि किस दिन की है. दरअसल शिवरात्रि को लेकर भ्रम की स्थिति इस वजह से है कि महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को होती है. इस साल 13 फरवरी को पूरे दिन त्रयोदशी रहेगी और आधी रात में 11 बजकर 35 मिनट से चतुर्दशी शुरू हो जाएगी.

4-VIDEO: स्पिनर बने महेंद्र सिंह धोनी, लेग स्पिन कर बल्लेबाजों को किया हैरानms dhoni bowlingपांचवें वनडे से पहले धोनी नेट प्रेक्टिस के दौरान स्पिन बॉलिंग करते नजर आए. पांचवां वनडे सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. जिसकी पिच स्पिनर्स को मदद करती है. धोनी ने बल्लेबाजों को स्पिन प्रैक्टिस कराई. ये वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है और लिखा है- 'अक्षर पटेल और एमएस धोनी टीम इंडिया को लेग स्पिन की प्रैक्टिस कराते हुए.'

5-PadMan Box Office Collection: 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'पद्मावत' को पछाड़ आगे निकली अक्षय की 'पैडमैन'secret superstar padman padmaavat

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com