
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सक्रियता वैसे ही सुर्खियां बनती रही हैं. इसके जरिये वह हमेशा मदद के लिए तत्पर रहती हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे प्रशंसक हैं. अब इस सूची में पाकिस्तान की एक महिला का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि अपना आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने जो सुषमा स्वराज के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, उससे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ असहज हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव की मां को मिलेगा वीजा?
दरअसल एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की दरकार थी. उनकी तरफ से पाक महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्वराज से मदद की गुजारिश की. सुषमा ने जवाब दिया और उसका नतीजा यह हुआ कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने आसिफ के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, मैडम हम इस मसले पर गौर कर रहे हैं और आश्वस्त करते हैं कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी.
इस पर बेहद प्रसन्नता भरे अंदाज में आसिफ ने सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं आपको क्या कहूं?सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं.''
इसके साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज से कहा, ''आपके लिए यहां से बेहद प्यार और आभार...काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता!''
VIDEO- मैंने सदन को गुमराह नहीं किया: सुषमा स्वराज
यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव की मां को मिलेगा वीजा?
दरअसल एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की दरकार थी. उनकी तरफ से पाक महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्वराज से मदद की गुजारिश की. सुषमा ने जवाब दिया और उसका नतीजा यह हुआ कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने आसिफ के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, मैडम हम इस मसले पर गौर कर रहे हैं और आश्वस्त करते हैं कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी.
@SushmaSwaraj what do I call you? Superwoman? God? No words to describe your generosity! Love you maam Can't stop praising you in tears!
— Hijaab asif (@Hijaab_asif) July 27, 2017
इस पर बेहद प्रसन्नता भरे अंदाज में आसिफ ने सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं आपको क्या कहूं?सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं.''
Lots and lost of love and respect from here. Wish you were our Prime Minister, this country would've changed!
— Hijaab asif (@Hijaab_asif) July 27, 2017
इसके साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज से कहा, ''आपके लिए यहां से बेहद प्यार और आभार...काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता!''
VIDEO- मैंने सदन को गुमराह नहीं किया: सुषमा स्वराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं