
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान बेहद जरूरी है।
ककुल में सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार, कश्मीर के लोगों को उनके भाग्य का फैसला करने की इजाजत दी जानी चाहिए।
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों का इच्छुक है।
जनरल शरीफ ने कहा, हम निरंतर क्षेत्र में और आसपास शांति चाहते हैं। शांति के लिए यही चाहत हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। हम क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों के इच्छुक हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बल किसी भी बाहरी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर किसी भी आक्रमण का ‘मुहंतोड़ जवाब’ दिया जाएगा।
जनरल शरीफ ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक वहां उग्रवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का मकसद देश में अमन कायम करना है और वे आतंकवादियों का वह संगठित नेटवर्क पहले ही नष्ट कर चुके हैं, जो वजीरिस्तान में था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं