विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

भारतीय नागरिक नहीं हैं महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, रिटायर होने से 15 दिन पहले बर्खास्त

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरजी दानी को उस समय बर्खास्त कर दिया, जब पता चला कि वह भारतीय नागरिक नहीं हैं. दानी की सेवा 15 दिन पहले तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई.

भारतीय नागरिक नहीं हैं महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, रिटायर होने से 15 दिन पहले बर्खास्त
राज्यपाल विद्यासागर राव ने महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त कर दिया है (राज्यपाल का फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2012 को महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे डॉ. आरजी दानी
जांच में पता चला कि डॉ. दानी के पास भारतीय नागरिकता ही नहीं है
13 अगस्त को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे थे डॉ. दानी
मुंबई: यह हमारे यहां की व्यवस्था ही है कि एक विदेशी नागरिक मजे से एक विश्वविद्यालय का कुलपति बना रहा और जब उसके रिटायर होने का समय आया तो पता चला कि कुलपति तो भारत के नागरिक हैं ही नहीं. राज्यपाल ने आनन-फानन में कुलपति को बर्खास्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न मामले में नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दिया इस्तीफा
बिहार के उच्च शिक्षा प्रशासन में बदलाव, आठ विश्वविद्यालयों में नए अस्थायी कुलपति नियुक्त

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरजी दानी को उस समय बर्खास्त कर दिया, जब पता चला कि वह भारतीय नागरिक नहीं हैं. यहां एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. 13 अगस्त को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे दानी की सेवा 15 दिन पहले तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई. उन्हें 14 अगस्त, 2012 को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया था. 

VIDEO: जेएनयू वीसी ने की आर्मी टैंक की मांग, जानें क्या है माजरा राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि दानी को हटाने का निर्णय राज्य के कानून एवं न्याय विभाग, महाधिवक्ता और विदेश मंत्रालय की राय लेने के बाद लिया गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: