
पी चिदंबरम ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना
नई दिल्ली:
तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन के इस्तेमाल की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने बुधवार को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया. इसी को लेकर अब पूर्व वित्तमंत्री मंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या नोटबंदी के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है. पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है. आर के नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था? चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिए पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को ‘गंभीर रूप से नुकसान’ पहुंचाया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन के इस्तेमाल की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने यहां बुधवार को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया. आयोग ने राज्य के चुनाव अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद यह फैसला लिया. आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर की राज्य भर में फैली संपत्तियों और दफ्तरों पर शुक्रवार को तलाशी ली थी. जयललिता के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हुआ. उनका निधन पिछले साल 5 दिसंबर को हुआ था. यकर विभाग ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें उसने बताया कि आरके नगर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए एआईएडीएमके के शशिकला गुट ने टीटीवी दिनाकरन के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए 89 करोड़ रुपये मतदाताओं में बांटे हैं.We were told demonetisation has put an end to black money. Was money distributed in R K NAGAR white money?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 10, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं