विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2020

चीन के सामानों का बहिष्कार करने से उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा : पी. चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि हमें जितनी जल्दी हो सके आत्मनिर्भर बनना होगा लेकिन बाकी दुनिया से रिश्ते भी खत्म नहीं कर सकते हैं. भारत को चीन को सामान का बहिष्कार नहीं करना है.

चीन के सामानों का बहिष्कार करने से उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा : पी. चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और पहले आए बयानों में विरोधाभाष है.
नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि हमें जितनी जल्दी हो सके आत्मनिर्भर बनना होगा लेकिन बाकी दुनिया से रिश्ते भी खत्म नहीं कर सकते हैं. भारत को चीन को सामान का बहिष्कार नहीं करना है उसे वैश्विक सप्लाई चैन का हिस्सा बने रहना होगा. उन्होंने कहा कि जो चीन के साथ जो भी भारत के व्यापारिक रिश्ते हैं वह चीन के वैश्विक व्यापार का हिस्सा है.  पी. चिदंबरम ने आगे कहा कि इसलिए चीन के सामानों का बहिष्कार से उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. जब सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों की बात करें तो इसमें बहिष्कार जैसी बातें नहीं आनी चाहिए. 

वहीं सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की बात कि कोई भी भारतीय इलाके में घुसा नहीं है, इस पर भी कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बयान और इससे पहले सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के बयानों में विरोधाभाष है. चिदंबरम ने कहा कि अगर चीन के किसी भी सैनिक ने सीमा पार नहीं की थी  तो 5 और 6 मई को क्यों झड़प हुई थी. वहीं 5 और 6 जून को कमांडरों की मीटिंग किस मुद्दे पर थी. 

आपको बता दें कि पी. चिदंबरम कांग्रेस के तमाम नेता मोदी सरकार को लद्दाख के मुद्दे पर घेर रहे हैं. आज भी राहुल गांधी ने दो सवाल उठाए हैं. उधर पीएम मोदी ने आज फिर कहा है कि भारतीय जवानों पराक्रम दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों पर हर बिहारी को गर्व है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: