विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

500 का नोट क्यों बंद किया, फिर 2000 का नोट क्यों लाए, यह सबसे बड़ा घोटाला, जांच हो : पी चिदंबरम

500 का नोट क्यों बंद किया, फिर 2000 का नोट क्यों लाए, यह सबसे बड़ा घोटाला, जांच हो : पी चिदंबरम
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 500 रुपये का नोट बंद क्यों किया, जबकि यह सबसे ज्यादा चलन में था. इसके बाद 2000 का नोट क्यों लाए. यह सबसे बड़ा घोटाला है, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस फैसले को खोदा पहाड़ और निकली चूहिया की संज्ञा दी.

नोटबंदी को लेकर इस देश ने अपनाया सख्त रुख, 100 के नोट को बंद करने के बाद सीमा की सील

उन्होंने कहा कि यह कदम बिना सोच-विचार के उठाया गया है. 50 दिनों में हालात ठीक नहीं होंगे. 91 लोग बैंकों की लाइन में खड़े होकर मर गए. लोग कतार में हैं और उन्हें 2500 रुपये मिल रहे हैं. सरकार किसानों को सजा दे रही है. गांवों के बाजार और मंडी कई दिनों से बंद हैं.

चिदंबरम ने कहा-हालात कैसे ठीक होंगे, क्योंकि एक महीने में  300 करोड़ से ज्यादा नोट नहीं छपते. नोटबंदी गरीबों पर हमला है, उनकी कमर टूट गई है.

चिदंबरम ने पूछा, क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम हो गया है? यह सिर्फ भ्रम है कि अमीरों को परेशानी हो रही है, इसमें गरीब ही पिस रहा है. लोग अपना ही पैसा बैंकों से लेने में परेशान हो रहे हैं. इस स्कैम की जांच होनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पी चिदंबरम, 500 रुपये, 1000 रुपये का नोट बंद, नोटबंदी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, कांग्रेस, 2000 रुपये, P Chidambaram, Noteban, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com