विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'प्याज-लहसुन न खाने' के बयान पर बोले चिदंबरम- क्या वे Avocado खाती हैं?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'प्याज-लहसुन न खाने' के बयान पर बोले चिदंबरम- क्या वे Avocado खाती हैं?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
नई दिल्ली:

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'मैं प्याज नहीं खाती' के बयान को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि क्या वे एवोकैडो (Avocado) खाती हैं. जब वित्त मंत्री संसद में प्याज की कीमत के नियंत्रण पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दे रही थीं, तभी विपक्षी सांसदों ने उनके बयान में बाधा डाली. तभी वित्त मंत्री ने प्याज न खाने की बात कही. बुधवार को वित्त मंत्री लोकसभा में सरकार के मिस्र से प्याज आयात करने के फैसले के बारे में बता रही थीं. तभी एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्याज का उत्पादन क्यों गिर गया है? वहीं एक सांसद ने सीतारमण से पूछा, 'क्या आप मिस्र की प्याज खाती हैं?'

इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया, 'मैं ज्यादा प्याज और लहसुन नहीं खाती, इसलिए चिंता ना कीजिए. मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं, जहां प्याज का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता.' गुरुवार को वित्त मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके बयान के गलत मायने निकाले गए हैं.

निर्मला सीतारमण ने कहा, ''मैं ज्यादा प्याज नहीं खाती...'' लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ''शुक्र है आप सांस लेती हैं और पानी पीती हैं वर्ना...''

वित्त मंत्री के इस बयान पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने उनका मजाक उड़ाया है. चिदंबरम को बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. वह 106 दिन जेल में बिताने के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे. चिदंबरम का कहना है कि वित्त मंत्री का बयान सरकार का नजरिया दिखाता है. राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने कहा, 'वित्त मंत्री ने कल कहा कि वह प्याज नहीं खाती. तो वह क्या खाती हैं? क्या वह एवोकैडो (Avocado) खाती हैं.'

निर्मला सीतारमण बोलीं 'मैं ज्यादा प्याज नहीं खाती' तो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट बोले- तभी बढ़ती कीमत से फर्क नहीं...

बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपायम शामिल हैं. वित्त वर्ष 2019..20 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘प्याज के भंडारण से कुछ ढांचागत मुद्दे जुड़े हैं और सरकार इसका निपटारा करने के लिये कदम उठा रही है.' उन्होंने कहा कि खेती के रकबे में कमी आई है और उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन सरकार उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये कदम उठा रही है. 

लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 'चिंता मत करिये...मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती'

वहीं, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया. कांग्रेस सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था ‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार'. वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे. कांग्रेस सांसद अपने साथ एक टोकरी प्याज भी लेकर आए थे.

VIDEO: प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ संसद में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ये कौनसी रणनीति? हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट में इतनी देरी क्यों कर रहीं BJP और कांग्रेस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'प्याज-लहसुन न खाने' के बयान पर बोले चिदंबरम- क्या वे Avocado खाती हैं?
जलगांव मस्जिद- मंदिर विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद की चाबियां सौंपने के आदेश में संशोधन से किया इंकार
Next Article
जलगांव मस्जिद- मंदिर विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद की चाबियां सौंपने के आदेश में संशोधन से किया इंकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;