पश्चिम बंगाल में नगर निगम के इंजीनियर के घर मिले 20 करोड़, गद्दे-तकिये में छुपा रखे थे पैसे

पश्चिम बंगाल में नगर निगम के इंजीनियर के घर मिले 20 करोड़, गद्दे-तकिये में छुपा रखे थे पैसे

एसीबी की टीम ने नोट गिनने वाली तीन मशीनों से 24 घंटों तक नोट गिने

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगर निगम के एक सब-असिस्टेंट इंजीनियर के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। बल्ली इलाक़े में रहने वाले प्रणब अधिकारी के घर पर एसीबी की टीम ने छापा मारा। छापे में पुलिस को आरोपी के घर के फ्लोर टाइल्स के नीचे, अलमारियों में, गद्दों-सोफ़े के अंदर, यहां तक कि बाथरूम के सिस्टर्न से भी नोट मिले हैं।

अधिकारी के घर से 14 लाख रुपये क़ीमत के सोने के गहने और 58 लाख के पोस्ट ऑफिस डिपोज़िट भी मिले हैं।

आपको बता दें कि एक बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने प्रणब अधिकारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अधिकारी से पूछताछ के बाद एसीबी की टीम ने उसके घर पर छापा मारा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रणब अधिकारी और उसका बेटा तन्मय फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। एसीबी की टीम ने नोट गिनने वाली तीन मशीनों से 24 घंटों तक नोट गिने।