विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

पश्चिम बंगाल में नगर निगम के इंजीनियर के घर मिले 20 करोड़, गद्दे-तकिये में छुपा रखे थे पैसे

पश्चिम बंगाल में नगर निगम के इंजीनियर के घर मिले 20 करोड़, गद्दे-तकिये में छुपा रखे थे पैसे
एसीबी की टीम ने नोट गिनने वाली तीन मशीनों से 24 घंटों तक नोट गिने
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगर निगम के एक सब-असिस्टेंट इंजीनियर के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। बल्ली इलाक़े में रहने वाले प्रणब अधिकारी के घर पर एसीबी की टीम ने छापा मारा। छापे में पुलिस को आरोपी के घर के फ्लोर टाइल्स के नीचे, अलमारियों में, गद्दों-सोफ़े के अंदर, यहां तक कि बाथरूम के सिस्टर्न से भी नोट मिले हैं।

अधिकारी के घर से 14 लाख रुपये क़ीमत के सोने के गहने और 58 लाख के पोस्ट ऑफिस डिपोज़िट भी मिले हैं।

आपको बता दें कि एक बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने प्रणब अधिकारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अधिकारी से पूछताछ के बाद एसीबी की टीम ने उसके घर पर छापा मारा।

प्रणब अधिकारी और उसका बेटा तन्मय फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। एसीबी की टीम ने नोट गिनने वाली तीन मशीनों से 24 घंटों तक नोट गिने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब अधिकारी, हावड़ा, नगर निगम का सब-असिस्टेंट इंजीनियर, एसीबी, Howrah, Cash Found At Engineer's House, Pranab Adhikari, Howrah Sub Assistant Engineer