
'नरेंद्र मोदी अगर दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो मैं सिर मुंडवा लूंगा', कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को बीजेपी कार्यकर्ता के साथ ऐसी शर्त कराना पड़ गया है. मध्य प्रदेश के रायगढ़ में शर्त हारने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सबके सामने अपना सिर मुंडवा लिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा, मेरी पार्टी हार गई है, मैंने अपना सिर मुंडवा लिया है. गौरतलब है मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस की करारी हार हुई है. कांग्रेस को 16 राज्यों में एक भी सीट नहीं आई है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव हार गए हैं. इसके अलावा 9 पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनाव हारे हैं. इस तरह की करारी हार की कांग्रेस नेताओं को उम्मीद नहीं थी. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की भी खबर है. हालांकि पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात को नकार दिया है.
पीएम मोदी आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए अनुष्ठान करने वाले वैराग्यानंद के भी गायब होने की चर्चा है. उन्होंने ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हार जाते हैं तो वह इसी जगह पर जिंदा समाधि ले लेंगे. फिलहाल उनको निरंजनी अखाड़ा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दूसरी ओर पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के बड़बोले नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने भी ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब उनसे लोग पूछ रहे हैं कि अपना वादा कब पूरा करेंगे.
अमेठी की जनता ने बताया राहुल गांधी क्यों हारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं