विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2014

असंभव को संभव करने की आदत पड़ गई है हमारे वैज्ञानिकों को : पीएम नरेंद्र मोदी

Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

भारत का बेहद महत्वाकांक्षी मिशन मंगलयान सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया और इसी के साथ भारत मंगल तक पहुंचने वाला न सिर्फ पहला एशियाई देश बन गया है, बल्कि इसने अपनी पहली कोशिश में कामयाबी हासिल कर इतिहास रच दिया है।

इसरो के इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए इसरो के सेंटर में मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मंगलयान जब मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) बना था, तभी पता था कि हम सफल होंगे, क्योंकि 'MOM' निराश नहीं करती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक पहली ही कोशिश में कामयाब हुए और हमने सफल मंगलयान के जरिये इंसानी कल्पना से परे काम करके दिखाया है। पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हॉलीवुड फिल्मों से भी कम बजट में इस मिशन की सफलता अपने आप में इतिहास है।

उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत और काबिलियत से इसरो के वैज्ञानिकों ने 'असंभव' को संभव करने की आदत बना ली है। वैज्ञानिकों ने पूर्वजों को सम्मानित किया और आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करने का काम किया है। सफल मंगल मिशन से यह साबित हो गया कि इसरो प्रत्येक चुनौती को चुनौती देने में सक्षम है। नरेंद्र मोदी पीएम ने कहा, अगर यह मिशन विफल होता, तो पहली जिम्मेदारी मेरी होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exclusive: पुणे पोर्शे केस में नाबालिग ने 42 दिन बाद लिखा 300 शब्दों का निबंध, बोला- रोड सेफ्टी बहुत जरूरी
असंभव को संभव करने की आदत पड़ गई है हमारे वैज्ञानिकों को : पीएम नरेंद्र मोदी
ये पहली बार नहीं... धार्मिक आयोजनों में बदइंतजामी से हजारों ने गंवाई है जान; जानें कब-कब हुए ऐसे बड़े हादसे
Next Article
ये पहली बार नहीं... धार्मिक आयोजनों में बदइंतजामी से हजारों ने गंवाई है जान; जानें कब-कब हुए ऐसे बड़े हादसे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;