विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

बाकियों ने सिर्फ बातें कीं, एनडीए सरकार ने ओआरओपी को लागू किया : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

बाकियों ने सिर्फ बातें कीं, एनडीए सरकार ने ओआरओपी को लागू किया : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की फाइल तस्वीर
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर पिछली सरकारों ने सिर्फ बातें कीं. यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ही है, जिसने रक्षाकर्मियों के लिए वास्तव में इसे लागू किया.

पणजी में राज्य की पहली बहुस्तरीय पार्किंग सुविधा के उद्घाटन से इतर पर्रिकर ने संवाददाताओं कहा, 'करीब 20.69 लाख पूर्व सैनिकों को लाभ मिल रहा है. सरकार ने अपना वचन निभाया है और वास्तव में पैसे दिए हैं. अन्य सब ने पिछले 43 वर्षों से केवल बातें की थीं. यह ऐसी मांग नहीं है जो गत साल या गत आम चुनावों के दौरान की गई थी.'

रक्षा मंत्री ने कहा कि ओआरओपी योजना साल 1970 के दशक से लटकी हुई थी. पिछली किसी सरकार ने इस मुद्दे के हल के लिए कुछ खास नहीं किया. पर्रिकर ने कहा, 'गत 43 वर्षों से किसी ने कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने इस योजना को लागू किया. इस पर सालाना 7,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हमने पहले ही 5500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है. हम बकाया देने के साथ-साथ चालू भुगतान भी कर रहे हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, मनोहर पर्रिकर, एनडीए सरकार, पूर्व सैनिक, OROP, Manohar Parrikar, NDA Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com