यह ख़बर 13 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उड़ीसा में डेंगू फैला, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

खास बातें

  • उड़ीसा सरकार ने शनिवार को राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण कर दीं।
भुवनेश्वर:

उड़ीसा सरकार ने शनिवार को राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण कर दीं। राज्य के 30 जिलों में डेंगू के 11 मामले आ चुके हैं। कटक, बरहामपुर और बुर्ला में स्थित इन मेडिकल कॉलेजों में ही मच्छर जनित बीमारियों के लिए मुख्य परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं। राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को किसी मौत की कोई खबर नहीं है। हालांकि 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक डेंगू के कुल 132 मामले दर्ज हो चुके हैं। डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला अंगुल है, जहां 106 रोगी सामने आए हैं। राष्ट्रीय वाहक जन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रम की उप निदेशक कल्पना बरुआ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को अंगुल पहुंची।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com