लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन लाने को लेकर विपक्ष की ओर से जोर देने को अनुचित करार देते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव सभी के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता के मद्देनजर पूर्ण रूप से विचारणीय था।
सुमित्रा ने मध्यप्रदेश के बैतूल में कहा, 'संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की नीतियों को प्रदर्शित करता है तथा विपक्ष की ओर से संशोधन पर जोर देना अनुचित है।' बीते मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष कालेधन के मुद्दे को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव में एक संशोधन लेकर आया था जिससे सरकार की किरकिरी हुई।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ संशोधन हो सकते हैं लेकिन विपक्षी दलों की ओर से 'जोर दिया गया'। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सुमित्रा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल पार्टी लाइन से इतर सदस्यों से सुझाव मांग रही है। यह पूछे जाने पर कि सरकार क्या भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के लिए संसद के संयुक्त बैठक के लिए आगे बढ़ेगी तो सुमित्रा ने कहा कि सामान्य तरीके से राज्यसभा में अनुमोदन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं