विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

नक्सलियों से किसी प्रकार की बातचीत नहीं होनी चाहिए : मोहन भागवत

नागपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि माओवादियों के साथ किसी प्रकार की बातचीत नहीं होनी चाहिए, जिसने हाल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जानलेवा हमला किया।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, यहां तक कि जंगल में रहने वाले आदिवासी भी माओवादी हिंसा से तंग आ चुके हैं। रेशीमबाग मैदान में संघ के तीसरे साल के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को वह संबोधित कर रहे थे।

हथियारों से लैस माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 25 मई को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे।

------------------------------------------------------------------------------
वीडियो रिपोर्ट : नक्सलवाद पर सियासत न हो : मोहन भागवत
------------------------------------------------------------------------------

भागवत ने भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का मामला उठाते हुए मुद्दे से सही तरीके से निपट पाने में नाकामी पर सरकार की आलोचना भी की।

उन्होंने कहा, यहां तक कि आजादी के 65 साल के बाद दुर्भाग्य से हम सीमा रेखा चिन्हित करने में नाकाम रहे हैं और इसके कारण चीनी सैनिक भारत क्षेत्र में काफी भीतर तक घुस आते हैं, क्योंकि हम (सैनिक) बेबस देखते रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहन भागवत, आरएसएस, चीनी घुसपैठ, नक्सलवाद पर भागवत, RSS Chief, Mohan Bhagwat, Naxals