
पीएम मोदी की रैली की एक तस्वीर ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवा वोटरों को लुभाने की कोशिश
बीजेपी लॉन्च करेगी ऐप
बीजेपी ने बनाया है लोकसभा चुनाव के लिए प्लान
बीजेपी को 2019 के चुनाव में पूर्वोत्तर राज्यों से उम्मीद
बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े शिवम छाबरा ने बताया कि इस ऐप के जरिए न सिर्फ नए वोटरों को जोड़ने का काम किया जाएगा बल्कि इसके माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को भी आसानी से पाया जा सकेगा. इस अभियान पर पूरी पार्टी गंभीर है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, 'हमें पता है कि 2019 का चुनाव पूरी तरह से अलग होगा क्योंकि नई पीढ़ी के युवा भी इसमें शामिल होंगे. हमें उनसे अलग तरीके से बात करनी होगी और हम इस पर काम कर रहे हैं. रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा भी की गई है.
वीडियो : जब शुरू हुई थी मोदी लहर
गौरतलब है कि बीजेपी सदी के इन नए वोटरों को लेकर कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 'मन की बात' कार्यक्रम से भी लगा सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा था, 'सदी के नए वोटरों का भारतीय लोकतंत्र स्वागत करता है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं