विज्ञापन
This Article is From May 29, 2019

एक चुनाव से सूपड़ा साफ नहीं होता, जीत का रास्ता दिखाती है हार : तेजस्वी यादव

आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के बीच दो दिवसीय समीक्षा बैठक हुई, पराजय की कल्पना या अनुमान किसी को नहीं था

एक चुनाव से सूपड़ा साफ नहीं होता, जीत का रास्ता दिखाती है हार : तेजस्वी यादव
बिहार महागठबंधन के नेताओं की लोकसभा चुनाव में हार को लेकर समीक्षा बैठक हुई जिसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की.
पटना:

बिहार (Bihar) में करारी हार के बाद बुधवार को आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के बीच दो दिवसीय समीक्षा इस बात पर समाप्त हुई कि जो पराजय हुई उसकी कल्पना या अनुमान किसी को नहीं था और हार से ही जीत का रास्ता खुलता है. तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) ने कहा कि एक चुनाव से सूपड़ा साफ नहीं होता.

लोकसभा चुनाव के परिणाम (Loksabha Election Results) के सात दिन बाद बिहार में महागठबंधन के नेता, खासकर तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) मीडिया के सामने आए. उन्होंने आते ही सफ़ाई दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जिस प्रकार का परिणाम आया उसकी कल्पना या अनुमान हम लोगों को नहीं था और यह टूट होगी, फूट होगी... अफ़वाह हैं. हम लोग एकजुट हैं.‘

'बिहार में महागठबंधन की हार के लिए तेजस्वी यादव नहीं, षड्यंत्र जिम्मेदार'

निश्चित रूप से तेजस्वी (Tejaswi yadav) और उनके सहयोगी हार से परेशान हैं. तेजस्वी की असल मुश्किल यह है कि नीतीश कुमार और भाजपा से मुकाबला तो दूर, चुनाव परिणाम के बाद फिलहाल आपस में हार का ठीकरा फोड़ने का दौर चल रहा है.

VIDEO : रघुवंश प्रसाद ने कहा, हार से विचलित नहीं आरजेडी

बुधवार को कांग्रेस (Congress) के नेता इस समीक्षा बैठक से दूर रहे और उस पर तेजस्वी (Tejaswi yadav) ने यह कहकर सफाई दी कि वे ख़ुद दिल्ली जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com