पीएम मोदी टाउनहॉल में जनता के सवालों के जवाब देते हुए
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहभागितापूर्ण लोकतंत्र की वकालत करते हुए कहा कि यह केवल प्रौद्योगिकी के सही इस्तेमाल से ही सफल हो सकता है. माई गवर्मेंट (माईगव) प्लेटफॉर्म की दूसरी सालगिरह पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सुशासन के लिए लोकतंत्र में केवल मतदान करना ही काफी नहीं है.'
सरकार द्वारा शुरू की गई पहल 'द स्पिरिट ऑफ पार्टिसिपेट्री डेमोक्रेसी विद माई गवर्मेंट' नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने चीजों को प्रभावशाली ढंग से अंत तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'शासन जवाबदेही से जुड़ा है. एक जिम्मेदार व्यक्ति को जवाबदेह भी होना चाहिए.'
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में यह माना जाता है कि सुशासन बेकार की राजनीति है.' उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि सत्ता में आने के बाद राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति और सरकारी नीतियों को केवल चुनाव जीतने तक ही सीमित रखती हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुशासन की भावना के बिना भारी मात्रा में किया गया निवेश भी बेकार हो जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार द्वारा शुरू की गई पहल 'द स्पिरिट ऑफ पार्टिसिपेट्री डेमोक्रेसी विद माई गवर्मेंट' नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने चीजों को प्रभावशाली ढंग से अंत तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'शासन जवाबदेही से जुड़ा है. एक जिम्मेदार व्यक्ति को जवाबदेह भी होना चाहिए.'
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में यह माना जाता है कि सुशासन बेकार की राजनीति है.' उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि सत्ता में आने के बाद राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति और सरकारी नीतियों को केवल चुनाव जीतने तक ही सीमित रखती हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुशासन की भावना के बिना भारी मात्रा में किया गया निवेश भी बेकार हो जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं