विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

छापेमारी के दौरान वही दस्‍तावेज जब्‍त किए जिनकी जरूरत थी : CBI

छापेमारी के दौरान वही दस्‍तावेज जब्‍त किए जिनकी जरूरत थी : CBI
नई दिल्ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के आफिस पर छापे के मामले में सीबीआई ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है। केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों की ओर लगाए गए आरोपों के बीच सीबीआई ने साफ किया है कि छापेमारी में वहीं दस्‍तावेज जब्‍त किए गए जो चाहिए थे।

सीबीआई के अनुसार इन दस्‍तावेजों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सरासर झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं और हमने किसी को आने-जाने से नहीं रोका। राजेंद्र सिंह के अलावा किसी को नहीं रोका गया। जांच एजेंसी ने कहा है कि दस्‍तावेज निष्‍पक्ष गवाह के सामने जब्‍त किए गए।
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com