विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

मोदी सरकार का पहला साल: देखते रहें NDTV इंडिया पर स्पेशल कवरेज

मोदी सरकार का पहला साल: देखते रहें NDTV इंडिया पर स्पेशल कवरेज
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 26 मई को अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। अच्छे दिनों के वादे के बीच क्या वाकई अच्छे दिन आए या फिर यह केवल एक मुहावरा बन कर रह गया? एनडीटीवी इंडिया इस पर कर रहा है पड़ताल.. आज रात 9 बजे से लेकर कल रात 10:30 बजे के हमारे तमाम शोज़ मोदी सरकार के पहले साल और उनके कामकाज पर केंद्रित होंगे।

एनडीटीवी इंडिया पर स्पेशल कवरेज क्या है, यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

इसके अलावा दिनभर जिन कार्यक्रमों के जरिए हम आपको मोदी सरकार के एक साल का आईना दिखाएंगे, वे इस प्रकार होंगे:



आज यानी 25 मई की रात 9 बजे रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम में देखें-  कितनी हकीकत, कितना फसाना

इसके बाद 26 मई को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शिखा त्रिवेदी के साथ देखें ग्राउंड रिपोर्ट- कितना बदला बनारस

26 मई को यानी कल के दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर देखें श्रीनिवासन जैन के साथ ग्राउंड रिपोर्ट- कितनी हकीकत, कितना फसाना

इसके बाद 26 मई की शाम 6 बजे निधि कुलपति के साथ बड़ी खबर से जुड़ें- मोदी सरकार: एक साल और सवाल

26 मई यानी कल ही के दिन शाम 7 बजे मनोरंजन भारती के साथ जुड़ें और मोदी सरकार के कामकाज पर स्पेशल शो देखें

इसके बाद 26 मई को ही रात 8 बजे न्यूज पॉइंट में अभिज्ञान प्रकाश के साथ देखें: अच्छे दिन का वादा कितना पूरा, कितना अधूरा

हम अपनी इस स्पेशल कवरेज का अंत करेंगे, रात 10 बजकर 30 मिनट पर हमारे कार्यक्रम  खबरों की खबर से। देखें: ब्रांड इंडिया, बातों से कितनी बनी बात?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी सरकार, मोदी सरकार का एक साल, Modi Govt, One Year Of Modi Government