विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

ग्रेटर नोएडा : रोडरेज में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी

ग्रेटर नोएडा : रोडरेज में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी
ग्रेटर नोएडा: रोडरेज के एक मामले में रविवार को ग्रेटर नोएडा में कार सवार व्यक्तियों के समूह ने एक शख्स पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित शिव कुमार के सिर में चोट आई है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

वारदात उस समय हुई जब कुमार अपनी कार से घोड़ी बछेड़ा से डाबरी जा रहा था। जब वह रेलवे रोड पर पायल सिनेमा के पास पहुंचा तो उसकी कार जाम में फंस गई।

उसके बाद, पीछे की कारें रास्ते के लिए हॉर्न देने लगी। जब कुमार रास्ता नहीं दे पाया तो दो व्यक्ति अपनी कार से निकले और उसे पीटने लगे।

डाबरी थाने के प्रभारी राम कुमार मलिक ने कहा कि कुमार के बेटे प्रीत शर्मा ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोडरेज, ग्रेटर नोएडा, हमला, Greater Noida, Road Rage, Attack