विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

Facebook पर अपलोड रेप वीडियो मामले में एक गिरफ्तार

नई दिल्ली:

सीबीआई ने एक ऐसे संदिग्ध यौन अपराधी को गिरफ्तार किया है जो सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच की खातिर एजेंसी को सौंपे गए सेक्स वीडियो में से एक में कथित तौर पर नजर आया था। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने प्रॉपर्टी डीलर सुब्रत साहू उर्फ कालिया को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। वह सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई को सौंपी गई नौ वीडियो क्लिपों में से एक में कथित तौर पर नजर आया था।

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के एक एनजीओ की ओर से भारत के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू को लिखे गए एक पत्र का खुद संज्ञान लिया था। एनजीओ ने सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे अलग-अलग यौन अपराधों के नौ वीडियो भी एक पेन ड्राइव में संलग्न कर भेजे थे। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को इन मामलों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया था।

किसी भी मामले में अपराध का समय और स्थान या वीडियो में नजर आ रही पीड़िता और अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, सोशल मीडिया, यौन अपराध, Social Media, CBI, Sexual Offenses Video, Sexual Offenses