राफेल विमानों के भारत आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. शाह ने कहा राफेल को वायुसेना में शामिल करने के लिए पीएम के प्रति आभार जताया. अमित शाह ने ट्वीट किया, ''राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल करना पीएम नरेंद्र मोदी के भारत को एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दिखाता है. मोदी सरकार भारत की रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी भारतीय वायुसेना को यह अभूतपूर्व ताकत प्रदान करने के लिए मैं माननीय पीएम को धन्यवाद देता हूं.''
Induction of these next generation aircrafts is a true testimony of PM @narendramodi's resolve to make India a powerful and secure nation.
— Amit Shah (@AmitShah) July 29, 2020
Modi govt is committed to build on India's defence capabilities. I thank honourable PM for providing this unprecedented strength to our IAF. pic.twitter.com/g9lIO0bl6d
यह भी पढ़ें: आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस में उतरा पहला बैच
Rafale touchdown is a historic day for our vigorous @IAF_MCC and a proud moment for India!
— Amit Shah (@AmitShah) July 29, 2020
These are the world's most powerful machines capable to thwart any challenge in the sky. I am sure Rafale will help our Air warriors to safeguard our skies with its mighty superiority. pic.twitter.com/wTsK0XYcIX
एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा, ''राफेल विमानों का भारत आना हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है और भारत के लिए गर्व का क्षण है! ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली विमान हैं जो आकाश में किसी भी चुनौती को विफल करने में सक्षम हैं. मुझे यकीन है कि राफेल हमारे वायु योद्धाओं को हमारे आसमान को अपनी श्रेष्ठता से बचाने में मदद करेगा.''
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के इतिहास में बुधवार को उस समय सुनहरा अध्याय जुड़ गया जब मारक क्षमता से युक्त राफेल जेट विमान का पहला बैच दोपहर करीब 3:20 बजे अंबाला एयरबेस पहुंचा. फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी.अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं