राफेल विमानों के भारत आने पर गृह मंत्री शाह ने किया ट्वीट , कहा- ''ये पीएम मोदी के संकल्प को दिखाता है''

राफेल विमानों के भारत आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. शाह ने कहा राफेल को वायुसेना में शामिल करने के लिए पीएम के प्रति आभार जताया.

राफेल विमानों के भारत आने पर गृह मंत्री शाह ने किया ट्वीट , कहा- ''ये पीएम मोदी के संकल्प को दिखाता है''

राफेल विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस पर लैंड किया.

नई दिल्ली:

राफेल विमानों के भारत आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. शाह ने कहा राफेल को वायुसेना में शामिल करने के लिए पीएम के प्रति आभार जताया. अमित शाह ने ट्वीट किया, ''राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल करना पीएम नरेंद्र मोदी के भारत को एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दिखाता है. मोदी सरकार भारत की रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी भारतीय वायुसेना को यह अभूतपूर्व ताकत प्रदान करने के लिए मैं माननीय पीएम को धन्यवाद देता हूं.''

यह भी पढ़ें: आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस में उतरा पहला बैच

एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा, ''राफेल विमानों का भारत आना हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है और भारत के लिए गर्व का क्षण है! ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली विमान हैं जो आकाश में किसी भी चुनौती को विफल करने में सक्षम हैं. मुझे यकीन है कि राफेल हमारे वायु योद्धाओं को हमारे आसमान को अपनी श्रेष्ठता से बचाने में मदद करेगा.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के इतिहास में बुधवार को उस समय सुनहरा अध्‍याय जुड़ गया जब मारक क्षमता से युक्‍त राफेल जेट विमान का पहला बैच दोपहर करीब 3:20 बजे अंबाला एयरबेस पहुंचा. फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी.अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा.