विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

मैं पूज्य बाबा साहब की जयंती पर उनके आगे शीश झुकाता हूं : पीएम मोदी

मैं पूज्य बाबा साहब की जयंती पर उनके आगे शीश झुकाता हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के मुख्य संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर को 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका आर्थिक दृष्टिकोण असाधारण है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं पूज्य बाबा साहब की जयंती पर उनके आगे शीश झुकाता हूं। जय भीम। वह विश्व मानव थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों तथा समाज में हाशिये पर जी रहे लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।' उनका यकीन शिक्षा की ताकत में था...
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उनका यकीन शिक्षा की ताकत में था। उनका आर्थिक दृष्टिकोण असाधारण है, जिसमें किसानों तथा कामगारों के कल्याण पर खास जोर दिया गया। भीमाबाई सकपाल तथा रामजी की संतान के रूप में 14 अप्रैल, 1891 को जन्मे अंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। वह बाद में राष्ट्रव्यापी अभियान 'ग्राम उदय से भारत उदय' की शुरुआत भी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा साहब, अंबेडकर जयंती, पीएम मोदी, Baba Saheb, Ambedkar Jayanti, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com