साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) के भारत में भी कई मामले सामने आए हैं. अब देश में Omicron वैरिएंट के मामले बढ़कर 1,270 हो गए हैं. वहीं 374 मरीज ठीक हुए हैं. बताया जा रहा है कि अब तक देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है. कोरोना के इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 450 हो गई है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां ओमिक्रॉन के 320 मामले मिले हैं.ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.
केरल में 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69 और तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 62 मरीज मिले हैं. तमिलनाडु में 46 मरीज ओमिक्रॉन के मिले हैं, इनमें 29 ठीक हो चुके हैं. साथ ही कर्नाटक में 34 मरीज ओमिक्रॉन के मिले हैं, इनमें 18 ठीक हो चुके हैं. आंध्रप्रदेश में ओमिक्रॉन के 16 मरीज मिले हैं. हरियाणा और ओड़िसा में ओमिक्रॉन के 14-14 मामले दर्ज किए गए हैं.
कोवैक्सीन में 2-18 वर्ष के बच्चों के लिए मजबूत सुरक्षा, प्रतिरक्षा देखी गई: अध्ययन
बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई राज्यों ने अपने यहां सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने गुरुवार को कहा था कि वह ब्रिटेन और ‘ज्यादा जोखिम' वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को तीन जनवरी से निलंबित कर रही है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर गुरुवार को शादियों, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों और अंतिम संस्कार में उपस्थिति पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि शादी या किसी अन्य सामाजिक, राजनीतिक या धार्मिक आयोजनों में अब केवल 50 लोगों के शामिल की ही अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में 20 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी, 24 घंटे के दौरान 1313 मामले आए सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं