विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

अमेरिका में उमर अब्दुल्ला की ‘सेकंडरी’ आव्रजन जांच की गई, एयरपोर्ट पर बिताने पड़े दो घंटे

अमेरिका में उमर अब्दुल्ला की ‘सेकंडरी’ आव्रजन जांच की गई, एयरपोर्ट पर बिताने पड़े दो घंटे
न्यूयॉर्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार को यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ''अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच'' की.

बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ हर बार ऐसा होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच ''अब थकाने वाली'' होती जा रही है .

हवाई अड्डे से किए गए कई ट्वीट में उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी ''अचानक'' सेकंडरी आव्रजन जांच की गई.

उन्होंने कहा, ''तीन यात्राओं में तीसरी बार...अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं.'' उमर ने कहा, '' मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पड़े और यह हर बार होता है.'' न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उमर, न्यूयॉर्क में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्‍दुल्‍ला, अमेरिका, अमेरिका में उमर अब्‍दुल्‍ला की जांच, उमर अब्‍दुल्‍ला की सेकंडरी आव्रजन जांच, America, Omar Abdullah Secondary Immigration Check, Omar Abdullah, Omar Abdullah Check In America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com