विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

उमर अब्दुल्ला ने कोरोना संकट से निपटने के तरीकों को लेकर उद्धव ठाकरे की तारीफ की, Tweet कर लिखा...

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus Outbreak) के बीच जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तारीफ की.

उमर अब्दुल्ला ने कोरोना संकट से निपटने के तरीकों को लेकर उद्धव ठाकरे की तारीफ की, Tweet कर लिखा...
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus Outbreak) के बीच जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तारीफ की. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'उद्धव ठाकरे का नया रूप देखने को मिल रहा है.' महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामलों के बावजूद कोविड-19 संबंधी हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशंसा की जा रही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 690 मामले सामने आए हैं और राज्य में 32 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने गलत वीडियो फैलाने वालों को निशाना लेते हुए चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, ''समाज के कुछ घातक वायरस भी हैं, इसलिए मैं उनको बताना चाहता हूं कि COVID-19 से तो मैं अपनी जनता को बचा लूंगा, लेकिन उसके बाद तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा पायेगा. इसलिए कृपया कर गलत वीडियो ना घुमाएं.''

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमने मुम्बई में जांच केंद्र बढ़ाया है. इसलिए मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिख रही है, लेकिन 51 लोग ठीक भी हुए हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों की मृत्यु हुई है. पर वो बुजुर्ग थे, बीमार थे. कहने का मतलब ये कि हम सभी को अपने घर परिवार में बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना है. उनसे विशेष दूरी बनाये. अगली सूचना तक राज्य में कोई भी धार्मिक, राजनीतिक समारोह का आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी.''

उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में करीब 5 लाख मजदूरों (दूसरे राज्यों के और कुछ महाराष्ट्र के भी) के रहने, खाने की व्यवस्था की जा रही है. मैं अपेक्षा करता हूं कि दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री उनके यहां महाराष्ट्र के कोई लोग फंसे हों तो उनका ख्याल रखे. महाराष्ट्र के लोगों को भी आवाहन है कि राज्य के बाहर उन्हें कोई तकलीफ है तो मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करें. 

सीएम ठाकरे ने कहा, ''हम सिर्फ कोविड-19 के इलाजों के लिए अस्पताल बढ़ा रहे हैं. मेरी विनती है कि जिसे भी कोरोना के लक्षण हो वो सिर्फ कोरोना टेस्ट होने वाले केंद्रों में ही जाएं. सामान्य अस्पतालों में नहीं. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर घर से बाहर जाना जरूरी हो तो N90 मास्क की जरूरत नहीं. अगर मास्क नहीं हो तो घर रखे स्वच्छ कपड़े से अपने नाक मुहं सब ढंक कर जाएं. बाहर जाते समय अंतर बनाएं तभी कोरोना से अंतर बनाये रख पाएंगे. मेरा मेरे से ज्यादा आप लोगों पर भरोसा है. मुझमें आत्मविश्वास तो है ही. हम छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि से हैं. डरते नही हैं लड़ते हैं और जीतते हैं.''

VIDEO: उद्धव ठाकरे ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com