विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

मुजफ्फरनगर : पुलिसवाले ने बुजुर्ग दंपति को चलती ट्रेन से फेंका

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग दंपति को चलती ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है। दरअसल, वे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। दोनों गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़ गए, जो दिल्ली से देहरादून जा रही थी।

ट्रेन में एक पुलिसवाले ने उनका टिकट चेक किया और कहा कि इस ट्रेन में आपको सवार नहीं होना चाहिए। उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद पुलिसवाले ने दोनों को चलती ट्रेन से धक्का दिया। दोनों ट्रेन से गिरे, जिसमें महिला ट्रेन के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई जबकि महिला के पति घायल हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फनगर, ट्रेन से फेंका, बुजुर्ग दंपति को फेंका, Muzaffarnagar, Thrown Out Of Train, Old Couple Thrown Out Of Train