विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

Okhla Result LIVE: शाहीन बाग से BJP को लगा 'करंट', ओखला में अमानतुल्लाह 87 हजार वोटों से आगे

Okhla Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assemly Election Result) से पहले आए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल चुका है.

Okhla Result LIVE: शाहीन बाग से BJP को लगा 'करंट', ओखला में अमानतुल्लाह 87 हजार वोटों से आगे
Okhla Election Results Live: ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

Okhla Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assemly Election Result) से पहले आए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल चुका है. ओखला विधानसभा सीट (Okhla Assembly Seat) से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की भारी संख्या में बढ़त मिल गई है. वह बीजेपी उम्मीदवार से 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग का जिक्र करते हुए करंट शब्द का यूज किया था. उन्होंने कहा था कि बटन (EVM) इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं.

हालांकि अभी भी AAP पार्टी साल 2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से पीछे है. वहीं बीजेपी को रुझानों में सीटों में फायदा मिला है. हालांकि कई ऐसे सीट हैं, जिसपर आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध कर रहे शाहीन बाग इलाके में एक समय बीजेपी बढ़त बनाई थी, लेकिन कुछ ही देर में अमानतुल्लाह खान ने बढ़त बना ली. ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से परवेज हाशमी पीछे चल रहे हैं.

----- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम -----

----- ----- ----- ----- -----

बतात चले कि दिल्ली विधानसभा में आठ फरवरी को हुए मतदान के बाद मंगलवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में कांग्रेस अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर पीछे चल रही है. ओखला सीट पर कांग्रेस के परवेज हाशमी सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं. वहीं गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली और सीलमपुर सीट पर चौधरी मतीन अहमद पीछे चल रहे हैं. हारून यूसुफ बल्लीमारन सीट पर पीछे चल रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार आप से बहुत पीछे चल रहे हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोधी प्रदर्शन के केंद्र ओखला में मतदाताओं की पहली पसंद आप रही है, हालांकि अभी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. सुबह 8.45 बजे तक शुरुआती रुझानों में आप 49 सीटों पर, भाजपा 12 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही थी. हालांकि स्थिति अब कुछ बदलाव हुए हैं. (इनपुट IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
UP के मदरसे में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मौलवी ने बनाया बंधक, अब केस दर्ज
Okhla Result LIVE: शाहीन बाग से BJP को लगा 'करंट', ओखला में अमानतुल्लाह 87 हजार वोटों से आगे
ड्रिंक में साइनाइड...टारगेट पर महिलाएं, आंध्र प्रदेश के सीरियल किलरों की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
Next Article
ड्रिंक में साइनाइड...टारगेट पर महिलाएं, आंध्र प्रदेश के सीरियल किलरों की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com