
फाइल फोटो
भुवनेश्वर:
ओडिशा में बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजद ने बड़े अंतर के साथ भाजपा का पीछे छोड़ दिया है. ताजा रूझान के अनुसार, बीजद की उम्मीदवार रीता साहू अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के उम्मीदवार अशोक पाणिग्रही से 22,739 मतों से आगे चल रही हैं. अभी 10 चरण की मतगणना संपन्न हुई है.
मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस 10 चरण की मतगणना में रीता को 54,104 और पाणिग्रही को 31,365 मत मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रणय साहू का अभी तक केवल 2,788 मत ही मिले हैं.
बीजेपुर सीट पर 24 फरवरी को मतदान हुआ था. अगस्त 2017 में कांग्रेस विधायक सुबल साहू का निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया गया.
मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस 10 चरण की मतगणना में रीता को 54,104 और पाणिग्रही को 31,365 मत मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रणय साहू का अभी तक केवल 2,788 मत ही मिले हैं.
बीजेपुर सीट पर 24 फरवरी को मतदान हुआ था. अगस्त 2017 में कांग्रेस विधायक सुबल साहू का निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं