ओडिशा में एक न्यायाधीश को मंगलवार को इस्तेमाल की हुई बंदूक की दो गोलियों और एक बेकार हो चुके डेटोनेटर के साथ धमकी भरे खत वाला पार्सल मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से 500 किमी. दूर कोरापुट नगर में उपन्यायाधीश देबाशीष पांडा के कार्यालय यह पार्सल डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा पहुंचा।
कोरापुट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एससी रायगुरु ने बताया कि पुलिस ने पार्सल को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
रायगुरु ने बताया, "अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।"
पार्सल पर भेजने वाले का नाम कामेश्वर राव उल्लिखित है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी के उल्लेख वाले पत्र में न्यायाधीश पर लोगों को न्याय न देने एवं गलत मामलों में फंसाए जाने का आरोप लगाया गया है।
पत्र में न्यायाधीश को धमकी दी गई है कि यदि वह अपने तरीके में बदलाव नहीं लाते हैं तो उन्हें उसका परिणाम भुगतना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं