विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

ओडिशा में बिजली गिरने की घटना में नौ की मौत, करीब एक दर्जन पशु भी मरे

ओडिशा के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए.

ओडिशा में बिजली गिरने की घटना में नौ की मौत, करीब एक दर्जन पशु भी मरे
ओडिशा के कई जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं
भुवनेश्वर: देश के कई भागों में बरसात लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है. ओडिशा के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए. ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है.

राजस्व विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में बिजली गिरने की घटना में दो जबकि बालेश्वर, भद्रक, झारसुगुदा, बाड़गढ़, केन्द्रपाड़ा, क्योंझार और जाजपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जाजपुर जिले के कुन्दपटना में बिजली गिरने की घटना में कम से कम 11 पशुओं की भी मौत हो गयी.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: