विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

ओडिशा : बंदर द्वारा छीने गये शिशु का शव कुएं में मिला

शिशु का शव उसके घर के निकट एक कुएं में मिला है. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी 16 दिन के शिशु का शनिवार को पता नहीं लगा पाये थे.

ओडिशा : बंदर द्वारा छीने गये शिशु का शव कुएं में मिला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भुवनेश्वर/कटक: कटक जिले में बांकी के तालाबास्ता गांव में एक बंदर द्वारा छीने गये एक शिशु का शव रविवार को एक कुंए में मिला. पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक बंदर शिशु को उसकी मां से छीनकर भाग गया था. शिशु का शव उसके घर के निकट एक कुएं में मिला है. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी 16 दिन के शिशु का शनिवार को पता नहीं लगा पाये थे. पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले शव को 15 फुट गहरे कुएं में तैरते हुए पाया और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकी अस्पताल ले गई है. जांच अधिकारी प्रियब्रत राउत ने कहा, ‘‘हम शिशु की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है.’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात बंदर के चंगुल से फिसलकर कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन जांच चल रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है. नवजात घर में अपनी मां के साथ सो रहा था कि इसी दौरान बंदर कथित रूप से शिशु को ले गया.

शिशु की मां ने बताया कि उसने बंदर को बच्चे के साथ भागते हुए देखा और इसके बाद वह चिल्लाई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाबास्ता गांव और इसके आसपास बंदरों का खतरा काफी बढ़ गया है जिस कारण जीवन और संपत्ति के नुकसान की घटनाएं हो रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com