विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

जीत के जश्न में अश्लील डांस, नप गए पुलिसवाले

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गत शनिवार को भारत की क्रिकेट विश्वकप विजय के जश्न के दौरान एक लड़की के साथ अश्लील नृत्य करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा ने बताया कि रामसनेहीघाट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों महेंद्र सिंह, दिनेश राजभर और साजिद खान ने भारत की विश्वकप विजय के बाद एक जुलूस निकाला था, जिसमें उन्होंने नशे में धुत लड़की के साथ अश्लील नृत्य किया था। उन्होंने कहा कि रामसनेहीघाट थाना प्रभारी रमेश चन्द्र दुबे द्वारा की गई मामले की जांच में सिंह, राजभर और खान को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्लील डांस, पुलिसकर्मी, बाराबंकी