नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है कि किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि ‘धर्म कपड़ों से परे होता है.' अभिनेत्री ने कट्टरपंथी मौलवियों की भी मुखालफत की, जिन्होंने उनके सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने की आलोचना की है. देवबंद के मौलवियों के एक धड़े ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद के खिलाफ कथित तौर पर ‘फतवा' भी जारी किया. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर लगाए हुई पहुंचीं और शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘वंदे मातरम' कहा. जहां ने व्यवसायी निखिल जैन से जून में तुर्की में शादी की और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने संसद में शपथ ली.
मौलवियों ने दावा किया कि जहां ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को ‘गैर इस्लामिक' बताया. जामिया शेख उल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने दावा किया, ‘मुस्लिमों की शादी मुस्लिमों में ही हो सकती है और वे केवल अल्लाह के सामने झुक सकते हैं। इस्लाम में वंदे मातरम, मंगलसूत्र और सिंदूर के लिए कोई जगह नहीं है और ये चीजें धर्म के खिलाफ हैं.'
We r indian and thats our only identification
— Mimssi (@mimichakraborty) June 29, 2019
proud indian nd will be
Love u @nusratchirps https://t.co/qTTP0nbzTI
देवबंदी उलमा ने नुसरत जहां के सिंदूर लगाने पर आपत्ति जताई
आलोचनाओं का जवाब देते हुए जहां ने शनिवार की रात को ट्वीट किया, ‘किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों के बयानों पर ध्यान देना या प्रतिक्रिया देना केवल नफरत और हिंसा को बढ़ावा देना है और इतिहास इसका गवाह है. समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जो जाति, पंथ और मजहब के दायरे से परे है. मैं अब भी मुसलमान हूं और किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं... मजहब कपड़े से परे होता है।' केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की महिला नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जहां का समर्थन किया है.
सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के पहनावे पर विवाद, सवाल उठाने वालों को मिला करारा जवाब
नुसरत जहां को नवनिर्वाचित सांसद और बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का साथ मिला है. मिमी चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया है और लिखा है, 'हम भारतीय हैं और बस यही हमारी पहचान है. भारतीय होने पर हमें गर्व है और रहेगा.'
मिमी चक्रवर्ती ने NDTV से बातचीत में खोला राज- क्यों अचानक राजनीति में आ गईं...
उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त का हमेशा समर्थन करती रहेगी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने उनके हवाले से लिखा है, 'मैंने उनका समर्थन किया है और मेरी दोस्त का समर्थन करती रहूंगी, चाहे वह संदूर लगाएं या चूड़ियां पहनें. हर किसी को एक दूसरे की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान करना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए भी ट्रॉल किया गया था. महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.' बता दें, दोनों सांसदों को पिछली बार 'वेस्टर्न ड्रेस' पहनकर संसद पहुंचने पर ट्रॉल किया गया था.
TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने शपथ लेने के एक दिन बाद ही संसद में उठाया यह मुद्दा
Video: मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं