Delhi में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1174, महज 123 केस सामने आए

Delhi Corona Cases : पिछले 24 घण्टे में 123 केस सामने आए और कुल मरीजों का आंकड़ा 6,35,916 तक पहुंच गया है. 24 घण्टे में 151 मरीज ठीक हुए  और अब तक कुल 6,23,865 मरीज महामारी से उबर चुके हैं.

Delhi में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1174, महज 123 केस सामने आए

Delhi Corona Updates : राजधानी में होम आइसोलेश में 500 से भी कम मरीज

Delhi में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona active cases) की संख्या घटकर 1174 रह गई है और होम आइसोलेशन में 471 मरीज रह गए हैं. रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर  0.19 फीसदी रह गई है. 

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 98.1 फीसदी तक पहुंची है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.18 फीसदी रही है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1174 तक घट गई है. 24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 10,877 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 123 केस सामने आए और कुल मरीजों का आंकड़ा 6,35,916 तक पहुंच गया है. 24 घण्टे में 151 मरीज ठीक हुए  और अब तक कुल 6,23,865 मरीज महामारी से उबर चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

24 घण्टे में हुए 63,322 टेस्ट हुए हैं. इनमें टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,10,90,914 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 39,543 RTPCR टेस्ट और 23,779  एंटीजन टेस्ट हुए. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी और कंटेनमेंट जोन की संख्या 977 रह गई है.