प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
डाक विभाग ने कहा कि कोई व्यक्ति या कॉरपोरेट इकाई अब 12 लाख रुपये में डाक टिकट में अपना फोटो या प्रतीक चिह्न (लोगो) छपवा सकती है।
डाक विभाग में सचिव एसके सिन्हा ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा, 'हमने व्यक्तियों व कंपनियों के लिए 'माय स्टांप' की विशेष छपाई शुरू की है। कोई भी 12 लाख रुपये में अपनी फोटो या लोगो डाक टिकट में छपवा सकता है। इसके तहत 60, 000 डाक टिकटों वाली 5000 शीट छापी जाएंगी।'
अब तक डाक विभाग ने केवल 300 रुपये वाली 'माय स्टांप' शीट पर डाक टिकट के पास फोटो या डिजाइन छपवाने की अनुमति दे रखी थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डाक विभाग में सचिव एसके सिन्हा ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा, 'हमने व्यक्तियों व कंपनियों के लिए 'माय स्टांप' की विशेष छपाई शुरू की है। कोई भी 12 लाख रुपये में अपनी फोटो या लोगो डाक टिकट में छपवा सकता है। इसके तहत 60, 000 डाक टिकटों वाली 5000 शीट छापी जाएंगी।'
अब तक डाक विभाग ने केवल 300 रुपये वाली 'माय स्टांप' शीट पर डाक टिकट के पास फोटो या डिजाइन छपवाने की अनुमति दे रखी थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं