विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

अब हार्दिक पटेल ने कहा, 'उल्टा' दांडी मार्च तभी करेंगे, जब सरकार मंजूरी देगी

अब हार्दिक पटेल ने कहा, 'उल्टा' दांडी मार्च तभी करेंगे, जब सरकार मंजूरी देगी
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल ने कहा है कि दांडी से साबरमती आश्रम तक प्रस्तावित 'उल्टा' दांडी मार्च तभी होगा, जब सरकार इसके लिए इजाजत देगी।

हार्दिक के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने पहले बिना सरकार की जरूरी मंजूरी के ही इस हफ्ते के अंत में मार्च आयोजित करने को कहा था।

पीएएएस के संयोजक हार्दिक ने कहा, दांडी मार्च राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही शुरू होगा और इसके लिए अनुमति मिलने के बाद तारीख का फैसला होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, पटेल आंदोलन, गुजरात, डांडी मार्च, Hardik Patel, Patel Agitation, Gujarat, दांडी मार्च